NATIONAL NEWS

राजेंद्र राठौड़ ने नरेंद्र बुडानिया पर लगाए बड़े आरोप, कहा- ‘मेरे चुनाव प्रभारी के साथ मारपीट और अपहरण की कोशिश’

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजेंद्र राठौड़ ने नरेंद्र बुडानिया पर लगाए बड़े आरोप, कहा- ‘मेरे चुनाव प्रभारी के साथ मारपीट और अपहरण की कोशिश’

राजेंद्र राठौड़ ने नरेद्र बुडानिया पर लगाए आरोप
राजेंद्र राठौड़ ने नरेद्र बुडानिया पर लगाए आरोप

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बड़ा मामला सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होने अपने चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी को अगवाह करने व उनके साथ मारपीट के आरोप (Rajendra Rathore accused Narendra Budania) मढ़े है. उन्होने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि लोकतंत्र के महापर्व में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. जनता का अपना मत होता है, वोट के लिए जबरन दबाव कतई स्वीकार्य नहीं है.

राजेंद्र राठौड़ ने लगाए आरोप

तारानगर से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया पर आरोप (Rajendra Rathore accused Narendra Budania) लगाते हुए कहा कि ‘मेरे चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक गुंडा तत्वों ने आज तारानगर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर उनका अपहरण करने की कोशिश की है एवं उनके साथ मारपीट भी की है और योजनाबद्ध तरीक़े से चुनाव में खलल पैदा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.’

उन्होने आगे लिखा कि ‘कल देर रात्रि में भी हमारे भाइयों के साथ गुंडई तत्वों ने दुर्व्यवहार करते हुए गाडियों पर हमला किया था. लोकतंत्र के महापर्व में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. जनता का अपना मत होता है, वोट के लिए जबरन दबाव कतई स्वीकार्य नहीं है. पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन कर देखने की बजाय विधिक कार्यवाही करें.’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!