NATIONAL NEWS

राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री श्री कटारिया करेंगे विकास पुस्तिका का विमोचन दो दिवसीय प्रदर्शनी प्रारम्भ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को रवीन्द्र रंगमंच पर प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया जिले में गत 3 वर्षों में हुए विकास कार्यों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। साथ ही श्री कटारिया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे। साथ ही जिला पर्यावरण नीति और जिले की नई वेबसाइट की लॉन्चिंग करेंगे।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने सोमवार को सेवा ही धर्म-सेवा ही कर्म के संकल्प के साथ आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावा 20 अन्य विभागों की योजनाओं व प्रगति को तस्वीरों के जरिए दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर विकास न्यास, कृषि विभाग, पीएचईडी, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न विभाग जुड़े हैं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि गत तीन वर्षों में संभाग में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक जरूरतमंद को राहत पहुंचाने के प्रयास किए गए हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी आमजन के लिए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी मंगलवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, सीईओ जिला परिषद ओमप्रकाश, सचिव यूआईटी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, जियाउर रहमान, यशपाल गहलोत, हारून राठौड़ ,आनंद जोशी, राहुल जादूसंगत, बिशनाराम सियाग, सुभाष स्वामी,डा मिर्जा हैदर बेग, मनोज चौधरी, उमा सुथार, गिरिराज सेवग, पार्षद शान्तिलाल मोदी, पार्षद आनंद सिंह सोढा, दिलीप बांठिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मंगलवार को आएंगे प्रभारी मंत्री
कृषि एवं पशुपालन तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया मंगलवार को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री कटारिया राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर यहां आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!