NATIONAL NEWS

राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024,आरसीपी गोगागेट और सीटी पावर हाऊस ने जीता मैच

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की ओर से राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सादुल क्लब मैदान में दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता का पहला मैच वैष्णव सुपर किंग नाल बनाम आरसीपी गोगागेट के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाल इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाए। लक्ष्य का ​पीछा करते हुए आरसीपी गोगागेट की टीम ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर पहली जीत अपने नाम की। इस मैच में अरविंद रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खेलमंत्री परीक्षित रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच सीटी पावर हाऊस बनाम देशाणा इलेवन के मध्य खेला गया। देशाणा इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। जवाब में सीटी पावर हाऊस की टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में वेद प्रकाश रामावत ने नाबाद 55 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। संरक्षक कपिल रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 8 बजे नत्थूसर इलेवन बनाम वैष्णव वॉरियर्स के मध्य तथा दूसरा मैच दोपहर 12 बजे वैष्णव सुपर किंग नाल बनाम श्रीबालाजी इलेवन के मध्य खेला जाएगा। सचिव राजेश सांड़वा ने बताया कि मैन ऑफ मैच विजेताओं को राजेंद्र स्वामी, नितिन स्वामी, अरविंद, श्रवण सोनी, सुरेश, बजरंग, प्रताप, सुमेर रामावत सहित समाजबंधुओं ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!