



बीकानेर। शनिवार सुबह रानी बाजार की सात नंबर गली में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला।
सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सदस्य एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। संस्थान के ताहिर हुसैन ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम पिंटू है तथा इसके पिता का नाम संतलाल है तथा यह फैक्ट्री में कार्य करता था। मृत्यु के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
मौके पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार ताहिर हुसैन मोहम्मद जुनेद रमजान अली अब्दुल सत्तार प्रदीप आदि तथा खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य हाजी जाकिर सोयब भाई उपस्थित थे।
Add Comment