रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 1 मिनट 24 सेकेंड में पूरी होगी:मुहूर्त 22 जनवरी दोपहर 12:29:08 बजे से; 20 जनवरी से तीन दिन बंद रहेंगे दर्शन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 4000 लोगों को न्योता भेजा गया है।
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। द्रविड़ बंधु पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं. विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा।”
इस मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी। मुहूर्त शुद्धि का समय 20 मिनट का होगा। यह 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी कॉरिडोर के लोकार्पण और राम मंदिर शिलान्यास का मुहूर्त तय किया था।
पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया, “मेष लग्न के गुरु होने से राम की राज्य वृद्धि होगी। मेष लग्न का गुरु इस मुहूर्त का प्राण है। लग्नस्थ गुरु पूर्ण दृष्टि पांचवें, सातवें और नौवें घर पर पड़ रही है। इस दृष्टि से मृगशीर्ष नक्षत्र 26वां नक्षत्र है। इसका भी शुभ फल मिलेगा।”
भगवान राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में 12 बजे के बाद ही हुआ था। ऐसा मुहूर्त दुर्लभ होता है। 22 जनवरी को मेष लग्न में बैठे गुरु की पंचम, सप्तम और नवम भाव पर दृष्टि है। इसके प्रभाव से भारत दुनिया में सबसे मजबूत देश बनकर उभरेगा।
उधर, 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई हैं। गर्भगृह की फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। रामलला के सिंहासन पर अब सोने की परत चढ़ाई जाएगी। 31 जनवरी तक राम मंदिर गर्भगृह के ऊपर का फ्लोर भी बनकर तैयार हो जाएगा।
रामलला की 3 मूर्तियां भी बनकर तैयार हैं। इनमें से किसी एक को 7 जनवरी से पहले फाइनल कर लिया जाएगा। जन्मभूमि ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी की हैं।
तीन दिन नहीं होंगे रामलला के दर्शन
वहीं स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए 20 से 22 जनवरी तक आम लोगों के लिए भगवान राम का दर्शन बंद रहेगा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उद्घाटन का कार्यक्रम है। 23 जनवरी से आम लोग दर्शन कर सकेंगे। यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट अयोध्या में तैनात रहेगी। प्लान के मुताबिक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी SSF के जिम्मे है।
राम मंदिर की 12 लेटेस्ट तस्वीरें
रामलला का सिंहासन बनकर तैयार है। अब इस पर केवल सोने की परत चढ़ाना बाकी है।
राम मंदिर का परकोटा, इसी से होकर श्रद्धालु राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे।
मंदिर के मंडप की ऊपरी डिजाइन। इस बारीक कारीगरी को आमलक कहा जाता है।
राम मंदिर और उसके सामने का दर्शन मार्ग बनकर तैयार है। फिनिशिंग चल रही है।
राम मंदिर के परकोटे के बाहरी हिस्से को भी फाइनल टच दिया जा रहा है।
राम मंदिर के गर्भगृह के ऊपरी तल के लिए पत्थरों को तराशने का काम तेजी से चल रहा है।
राम मंदिर के गर्भगृह के ऊपरी तल के खंभों पर नक्काशी करता कलाकार। इसे 9 जनवरी तक पूरा करने का टारगेट है।
कलाकार बेहद बारीकी से नक्काशी कर रहे हैं। डस्ट से बचने के लिए इन्हें हाई क्वालिटी मास्क दिया गया है।
मंदिर में भगवान शिव की नटराज मुद्रा में प्रतिमा उकेरी गई है।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए यज्ञकुंड बनकर तैयार है।
प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कम समय रह गया है। इसे देखते हुए मजूदरों की संख्या बढ़ाकर 3500 कर दी गई है।
पिंक सैंड स्टोन पर देवताओं की मूर्तियों की नक्काशी हो रही है।
ये भी पढ़ें:-
अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरा पहला एयरक्राफ्ट: PM एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे; प्राण-प्रतिष्ठा में 100 प्लेन से आएंगे VIP
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम 2 घंटे अयोध्या में रहेंगे। वह यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए VIP गेस्ट्स को लेकर करीब 100 प्लेन अयोध्या आएंगे।
Add Comment