मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव में किसान नेता श्री रामेश्वर जी डूडी साहब का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम के सदस्य से अभी-अभी प्राप्त सूचना के अनुसार मेदांता शिफ्टिंग के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गये हैं।
डूडी साहब के नॉर्मल बॉडी फंक्शनिंग में तेजी के साथ जबरदस्त सुधार हुआ है श्वास की प्रक्रिया वे स्वयं कर रहे हैं मशीन का प्रयोग केवल मात्र सेफ्टी के हिसाब से किया जा रहा है मस्तिष्क की फंक्शनिंग सुचारू होने में थोड़ा समय लग सकता है।
Add Comment