राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नरसी कुलरिया को निमंत्रण:बोले-मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे प्रभु श्रीराम ने अयोध्या बुलाया है
श्रीराम मंदिर कार्यक्रम के तहत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अति विशिष्ठ निमंत्रण देने आरएसएस राजस्थान के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्याम मनोहर गुरुवार शाम को सिलवा स्थित दुलजी के फलसे में नरसी विला पहुंचे। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए भामाशाह व उद्योगपति नरसी कुलरिया व उनकी धर्मपत्नी भंवरी कुलरिया के नाम का निमंत्रण पत्र सौंपा।
नरसी ग्रुप के एमडी नरसी कुलरिया ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे प्रभु श्रीराम ने अयोध्या बुलाया है। ये निमंत्रण भंवर-नरसी-पुनम कुलरिया का ही नहीं बल्कि पूरे गांव व क्षेत्र के लिए निमंत्रण है। उन्होंने कहा कि 450 वर्षों के संघर्ष के बाद हिन्दुओं को राम मंदिर मिल रहा है, ऐसे में स्वाभाविक है कि उत्साह चौगुने स्तर पर होगा। सभी सामूहिक तौर पर बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम देखेंगे व हनुमान चालीसा व सुन्दरकांड पाठ सहित कई प्रकार धार्मिक आयोजन करेंगे। शाम को घरों पर दीपक जलाकर दीवाली मनाई जाएगी।
नरसी कुलरिया ने संसद व भारत मंडपम में इंटीरियर्स कार्य कर देश का गौरव में भागीदारी निभाई है। निमंत्रण देने पहुंचे आरएसएस राजस्थान के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्याम मनोहर व उनकी धर्मपत्नी का पुष्पवर्षा कर, शॉल भेंट कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर निमंत्रण पत्र का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। इस अवसर पर उगमाराम कुलरिया, ठा धुड़सिंह, ठा सोहनसिंह, पूर्व सरपंच खूमचंद, बालचंद शर्मा, गणेशाराम, मनसुखराम, बुधाराम, रामेश्वरलाल, चम्पादास, सोहनसिंह, हमेन्द्रसिंह, भंवरसिंह, महेन्द्रदान, प्रेम कुलरिया, छेलूदास, पवन, राधाकिशन, नारायण, सूर्यप्रकाश, शक्तिदान, हड़मानदान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Add Comment