
बीकानेर। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उल्लास का माहौल बना हुआ है। बीकानेर महानगर में 31 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 तक चलने वाले इस साप्ताहिक अभियान में बीकानेर के सातों नगरों में 350 टोलियां प्रत्येक नगर की सभी बस्तियों के गट अनुसार घर-घर जाकर अयोध्या से आए पीले चावल, राम मंदिर की फोटो व निमंत्रण पत्रक दिए जा रहे हैं।कार्यक्रम के विभाग संयोजक विनोद सेन ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद एवं विविध क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं को संपूर्ण समाज का सहयोग मिल रहा है। संघ दृष्टि से बीकानेर महानगर के सभी नगरों लक्ष्मीनाथ, मार्कण्डेय, बजरंग,जूनागढ़,नागणेची, गंगाशहर व शिवनगर में बस्ती रचना पर नगर के मंदिरों में बड़े कार्यक्रम दिनांक 21 व 22 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे जिसमें शोभायात्रा, सुंदरकांड पाठ, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, रामधुन कीर्तन, भंडारा व एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाना तय हुआ है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक कन्हैयालाल पांडे ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर आरएसएस का महानगर स्तर पर गुणवत्ता संचलन कार्यक्रम पुष्करणा स्टेडियम में दिनांक 21 जनवरी को4:00 बजे किया जाएगा।कार्यक्रम के महानगर संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा सभी घरों में यह आग्रह किया गया है कि 22 जनवरी को अपने घर में न्यूनतम 5 दीपक जलाएं और घर पर मिठाई बनाकर भगवान श्री राम को भोग लगाकर देव दीपावली बनाए।
Add Comment