राशन डीलर्स की प्रदेशव्यापी हड़ताल खत्म, उपभोक्ताओं को राशन वितरण शुरू हुआ
बीकानेर
फाइल फोटो।
मानदेय बढ़ाने सहित नौ सूत्री मांग को लेकर प्रदेश में चल रही राशन डीलर्स की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। मांगों को लेकर शिष्टमंडल ने जयपुर में सीएम अशोक गहलोत मुलाकात की। सीएम ने उन्हें काम शुरू करने के साथ 15 अगस्त को मांगों के संदर्भ घोषणा करने का आश्वासन दिया। एक अगस्त से चल रही हड़ताल के कारण बीकानेर जिले के खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित तीन लाख परिवार को गेहूं का वितरण शनिवार को शुरू किया गया। राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघ बीकानेर के अध्यक्ष मनोज गहलोत ने बताया कि बीकानेर जिले के 856 राशन डीलर्स अब 15 अगस्त को गेहूं के साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी वितरित करेंगे।
पैकेट डिपो पर पहुंचने शुरू हो गए है। पोस मशीनों को पहले ही अपडेट करवा लिया गया था ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न आए। मांगों को लेकर राशन डीलर जिला प्रशासन से लेकर, मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा तक को ज्ञापन दे चुके है। लिखित आश्वासन नहीं मिलने के कारण राशन डीलर्स हड़ताल समाप्त नहीं करने को लेकर अड़े थे। गौरतलब है कि जिले में तीन लाख परिवार को हर महीने 62 हजार क्विंटल गेहूं का वितरण होता है। बदले में डीलर्स एक क्विंटल गेहूं बांटने पर 109.97 रुपए के हिसाब हर महीने 70 लाख रुपए का कमीशन मिलता है।
Add Comment