बीकानेर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन (एनक्यूएएस) कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य अच्छे प्रदर्शन करने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को मान्यता देना तथा समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार लाना है।
इसी तर्ज पर बीकानेर में अब तक पांच शहरी स्वास्थ्य केंद्र, 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पांच उप स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस मान्यता प्राप्त कर चुके हैं। बीकानेर में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण बीकानेर तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि हाल ही में बीकानेर को राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर पूरी टीम के साथ सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में राजकीय अस्पतालों की दशा और दिशा में सुधार करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भारत सरकार और राज्य सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को राजकीय अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर द्वारा नामित किए हुए अस्पतालों में भारत सरकार की टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाता है तथा मानदंडों के आधार पर उन्हें सर्टिफाइड किया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इन मानकों के पूर्ण होने पर प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रति बेड₹10000 प्रतिवर्ष 3 साल तक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को साल के तीन लाख रुपये ,शहरी स्वास्थ्य केंद्र को तीन लाख रुपए तथा उप स्वास्थ्य केंद्र को एक लाख 26 हजार रुपए प्रतिवर्ष, तीन वर्ष तक के लिए मुहैया करवाए जाते हैं ताकि ये मानक बने रहे।
बीकानेर अब तक इस क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है तथा इसी आधार पर बीकानेर को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त है।इसी कड़ी में बीकानेर के अन्य राजकीय अस्पताल भी राजकीय अस्पतालों में गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि राज्य स्तर पर भी कई चिकित्सा संस्थाओं का सर्टिफिकेशन किया जा चुका है जहां अभी केंद्र से टीम आनी बाकी है जिसके तहत इन राजकीय अस्पतालों को भी इस मिशन कार्यक्रम के द्वारा सर्टिफाइड किया जाएगा ताकि राजकीय अस्पतालों में मरीजों को संतोषप्रद सुविधाएं मिल सके। बीकानेर से इस मिशन कार्यक्रम में चयनित शहरी स्वास्थ्य केंद्र सर्वोदय बस्ती की चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी डॉक्टर बेनजीर अली ने बताया कि पूर्व में राज्य स्तर पर 70% मानक प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर से गत 16 और 17 अगस्त को टीम ने इस स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया तथा प्रमाणित होने के बाद 86% मानकों के साथ इस स्वास्थ्य केंद्र को सर्टिफाइड किया है।
Add Comment