GENERAL NEWS

 राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 30 जून को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जिला टास्क फोर्स की बैठक में तेज गर्मी की चुनौती व तैयारियों पर हुआ मंथन 

बीकानेर, 21 जून। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अगले रविवार 30 जून को आयोजित होगा। तेज गर्मी की चुनौती के बीच स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। अभियान पूर्व में 23 जून को होना था परंतु बड़ी संख्या में चिकित्साधिकारियों के नीट पीजी परीक्षा के चलते राज्य सरकार ने इसे एक सप्ताह आगे निर्धारित किया है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सोहनलाल ने कहा कि श्रीमान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा ना छूटे उसके लिए बेहतर माइक्रो प्लैनिंग व कार्य संपादन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने सभी ब्लॉक सीएमओ तथा शहरी कार्यक्रम प्रभारी को माइक्रो प्लान दुरुस्त करने और कच्ची बस्तियां जो अब तक छूट गई थी या नई बसी हुई कॉलोनियों को माइक्रो प्लान में शामिल करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के निर्देश दिए। विशेषकर ब्लॉक कोलायत व खाजूवाला के ईट भट्ठा व खारा सहित कच्ची बस्तियों के बच्चों को सुनिश्चित पोलियो खुराक पिलाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 30 जून को सभी बूथ पर अधिकतम लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा को निर्देश दिए कि इस रविवार को समस्त विद्यालय जहां टीकाकरण बूथ बनेगा, उनका खुलना और आवश्यक टेबल, कुर्सी, पंखा, पेयजल वगैरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा बिजली कंपनी के लिए निर्देश दिए कि जब तक पोलियो अभियान आयोजित नहीं हो जाता समस्त वैक्सीन स्टोर व कोल्ड चैन पॉइंट पर बिजली की आपूर्ति में व्यवधान ना आए ताकि वैक्सीन की कोल्ड चेन अटूट रखी जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी चैनल को दुरुस्त रखते हुए समय पर सही रिपोर्टिंग के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 4,27,582 बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान से संबंधित लगभग तैयारियां पूरी की जा चुकी है। अभियान के लिए 5 लाख पोलियो वैक्सीन डोज जिले को प्राप्त हो चुकी है जिसे जिला वैक्सीन स्टोर से 86 कोल्ड चेन पॉइंट पर पहुंचाया जा चुका है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग विद्यार्थियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, एनसीसी, स्काउट गाइड व रोटरी क्लब के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के समन्वय से अभियान का समुचित प्रचार प्रसार करवाने की अपील की। अभियान के जिला नोडल अधिकारी व आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल ने गर्मी के चलते वैक्सीन की गुणवत्ता हेतु सतर्क रहने, सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक अधिकतम लक्ष्य हासिल करने व वीवीएम को जांचते रहने संबंधी चर्चा की। इस अवसर पर उपनिदेशक आईसीडीएस सुभाष बिश्नोई, उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ नंदलाल मीणा, डॉ सी एस मोदी, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ नवल गुप्ता, योगेश शर्मा, मालकोश आचार्य, ममता कामरा, जोधपुर डिस्कॉम व अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक सीएमओ व बीपीएम, सभी सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!