उदयपुर । मरहूम इकबाल मंसूरी साहब की याद में दूसरी बार ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया ।जिसमें 57 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ।
प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया ब्लड डोनेशन कैंप में जिन रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया उनको राष्ट्रीय मंसूरी समाज और अंजुमन फलाहुल मंसूर के अब्दुल लतीफ मंसुरी सदर, मुबारीक मंसुरी खजांची, मोहम्मद शेख मंसुरी के हाथों से मंसूरी समाज सामुदायिक भवन उदयपुर में रक्तदाता अकील मंसूरी चौहान, मोहम्मद अशरफ मंसूरी, अख़्तर हुसैन मंसूरी, समाजसेवी शंभू सिंह राव, इरफान मुल्तानी कांग्रेस जिला महासचिव, युसूफ मंसूरी प्रदेश प्रवक्ता आदी का शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।
रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजक युवा समाजसेवी इमरान मंसूरी ने बताया कि कोरोना काल में ब्लडबैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहा।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने राष्ट्रीय मंसूरी समाज उदयपुर की पूरी टीम को सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर आयोजित करने पर बधाई दी।

Add Comment