

दिनाँक16,5,2024 से अनवरत चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज रा. उ. प्रा. वि. छबीली घाटी बीकानेर परिवार ने मोहल्ले में स्थित महादेव मठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया मठ में वृक्षारोपण के बाद सभी शाला परिवार के सदस्य शिक्षक, छात्र छात्राओं, अभिभावकों, तथा smc सदस्यों ने मिलकर लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क परिसर में पेड़ लगाए जिसमें कक्षा 1से 5 तक प्रत्येक छात्र ने1-1तथा कक्षा 6 से 8 तक प्रत्येक छात्र ने 5,5 पौधे लगाए साथ ही शिक्षको ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को अनवरत जारी रखतें हुए पेड़ लगाने का कार्य किया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन ओझा ने बताया कि कल यही प्रोग्राम भादानियो की बगेची गोपेश्वर बस्ती में तथा उसके बाद धरणीधर महादेव जी के पार्क में यही कार्यक्रम सतत रूप से जारी रखा जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अजरा बानो ने बताया कि अभी का सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्णतः सरकारी नियमानुसार किया जा रहे है।
अध्यापिका नीलम सक्सेना ने कहा कि विद्यालय परिवार प्रकृति सरक्षंण का यही कार्यक्रम समय समय पर करके पर्यावरण को बचाने की मुहिम लगातार करता रहता है।
Add Comment