बीकानेर। रा.उ.मा.विद्यालय बीठनोक कोलायत से केशर का योग आर्टिस्टिक्स में राज्य स्तर के लिये चयन हुआ है। केशर अब 26/9/24 से 02/10/24 तक राज्य स्तर पर नोखा बीकानेर में अपना प्रर्दशन करेगी। इससे पहले 21/09/24 से 24/09/24 तक बीकानेर जिले में राज्य स्तर पूर्व प्रशिक्षण शिविर में LM Sports कॉप्लेक्स में अभ्यास करेगी। शाला परिवार के प्रधानाचार्य श्रीमती जमुना देवी जी परिहार, PET संतोष कुमार नायक व समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभ कामनायें प्रदान की।
Add Comment