कल के बाद आज भी यूक्रेन में फंसे कई सकुशल लौटे अपने घर, भारत लौटे 17 में से कोटा के 6, अलवर के 2 छात्र लौटे घर, करीब 3000 छात्र अभी भी फंसे हैं यूक्रेन के कई इलाकों में, REDIO के US चेयरमैन प्रेम भंडारी लगातार छात्रों के संपर्क में, यूक्रेन के सुमी शहर में फंसे श्रीगंगानगर के दुष्यंत से हो रही बात, अन्य कई राज्यों के फंसे छात्रों के लगातार संपर्क में हैं भंडारी, यूक्रेन में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से भी हैं संपर्क में, यूक्रेन पर हमले के बाद ताजा हालातों के दुष्यंत ने भेजे वीडियो भी, भंडारी ने कहा-‘आज कई छात्रों को सड़क मार्ग से किया जा सकता रवाना’, भंडारी ने फंसे हजारों छात्रों के परिजनों को भी दिलाया भरोसा, सभी छात्रों को सकुशल निकालने के लिए कई स्तर पर हो रहे प्रयास, दुनियाभर में प्रवासियों के लिए संकट में मददगार संस्था है REDIO

Add Comment