NATIONAL NEWS

रेगिस्तान में बारिश, तेज बहाव से बही कार:जोधपुर, पाली, नागौर, जैसलमेर में बारिश; बीसलपुर-जवाई में आया पानी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रेगिस्तान में बारिश, तेज बहाव से बही कार:जोधपुर, पाली, नागौर, जैसलमेर में बारिश; बीसलपुर-जवाई में आया पानी

प्रदेश में मानसून की बारिश ने अब पश्चिमी राजस्थान को तरबतर कर दिया। जोधपुर में लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश हुई। इसी तरह जालोर, पाली, नागौर, जैसलमेर समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई। जालोर में भारी बारिश के बाद पहाड़ों से झरने बहने शुरू हो गए। बरसाती नदियां भी उफान मारने लगी, जिससे पश्चिमी राजस्थान के कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया।

सबसे ज्यादा बरसात पिछले 24 घंटे के दौरान जालोर जिले में हुई, जहां 225MM से ज्यादा पानी बरसा। जालोर के भीनमाल में भी तेज बारिश के बाद रोपसी नदी को पार करते तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार 2 लोगों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला बाहर। नागौर के मेड़ता सिटी में 188MM बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। पाली के रानी, सरदार समंद, बाली, सोजत में अच्छी बरसात के बाद जवाई बांध और हेमावास बांध का गेज भी बढ़ गया।

जोधपुर में दूसरे दिन भी स्कूलों की छुटि्टयां
इधर जोधपुर शहर में लगातार दो दिन हुई तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां प्रशासन ने आज लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों को बंद रखा। जोधपुर शहर में 64MM बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि फलौदी, बिलाड़ा, ओसिया, बालेसर समेत अन्य जगहों पर 60 से लेकर 174MM तक बरसात हुई। जोधपुर शहर के रानीसर व पदमसर में तेज बारिश के बाद पहाड़ों से बहकर आया पानी घरों के बाहर झरने की तरह बहता दिखा, जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। भारी बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा।

जालोर के भीनमाल में भी तेज बारिश के बाद रोपसी नदी को पार करते तेज बहाव में एक कार बह गई।

जालोर के भीनमाल में भी तेज बारिश के बाद रोपसी नदी को पार करते तेज बहाव में एक कार बह गई।

जवाई, बीसलपुर में आया पानी, बहने लगी त्रिवेणी नदी
राजस्थान में इस बार जुलाई के महीने में अच्छी बारिश का नतीजा रहा कि बांधों में पानी की अच्छी आवक हो गई। बीसलपुर, जवाई बांध जो पीने के पानी के लिहाज से 4 जिलों की 1 करोड़ की आबादी के लिए अहम है वहां पानी आने से चिंता खत्म हो गई। मानसून से पहले सूखे पड़े जवाई बांध का गेज बढ़कर 7 मीटर से ऊपर चला गया है। वहीं बीसलपुर बांध जिसमें 30 जून तक गेज 309.11 आरएल मीटर था, वह बढ़कर अब 310.18 आरएल मीटर से ऊपर चला गया है। त्रिवेणी नदी भी कल देर शाम से बहनी शुरू हो गई और नदी का गेज 4.5 मीटर चल रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बांध का गेज अगले 24 घंटे के दौरान 20 से 25 सेमी. और बढ़ सकता है।

जैसलमेर के रामगढ़ में सड़क को तोड़कर पानी निकालने की कोशिश की जा रही।

जैसलमेर के रामगढ़ में सड़क को तोड़कर पानी निकालने की कोशिश की जा रही।

अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में, जबकि 28 जुलाई को अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 29 से 31 जुलाई तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना कम है।

प्रदेश में इन एरिया में हुई 40MM से ज्यादा बारिश

जगहबारिश (MM)
विजयनगर (अजमेर)43
पुष्कर (अजमेर)41
जैतपुरा (भीलवाड़ा)117
मेजा डैम (भीलवाड़ा)88
मांडल (भीलवाड़ा)72
ओरई डैम (चित्तौड़गढ़)67
बेंगू (चित्तौड़गढ़)43
सैंथल (दौसा)78
सिकराय (दौसा)42
आंधी (जयपुर)62
शाहपुरा (जयपुर)42
रामगढ़ (जैसलमेर)72
नोख (जैसलमेर)50
भीनमाल (जालौर)123
रानीवाड़ा (जालौर)94
जसवंतपुरा (जालौर)81
आहोर (जालौर)62
बालेसर (जोधपुर)174
ओसियां (जोधपुर)100
जोधपुर शहर64
फलौदी (जोधपुर)72
पीपाड़सिटी (जोधपुर)48
मेड़तासिटी (नागौर)188
डीडवाना (नागौर)73
रानी (पाली)85
सुमेरपुर (पाली)63
जवाई बांध (पाली)63
बाली (पाली)59
सोजत (पाली)55
प्रतापगढ़85
माउंट आबू (सिरोही)80
शिवगंज (सिरोही)70
रेवदर (सिरोही)68
निवाई (टोंक)40

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!