रेजीडेंट डॉक्टर्स व रेजीडेंट्स आमने-सामने:पीबीएम अस्पताल के वार्ड में नर्सिंग स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार, प्रिंसिपल तक पहुंचा मामला
बीकानेर
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेजीडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मचारी बुधवार को आमने-सामने हो गए। नाराज होकर नर्सिंग कर्मियों ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी तक शिकायत कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझाइश की गई।
दरअसल, अस्पताल के एम वार्ड में किसी को लेकर नर्सिंग कर्मचारी और रेजीडेंट डॉक्टर्स आमने सामने हो गए थे। दोनों के बीच पहले बोलचाल हुई लेकिन बाद में मामला उग्र होता चला गया। देखते ही देखते अस्पताल के अधिकांश नर्सिंग कर्मचारी एक हो गए। इन लोगों ने विरोध दर्ज कराया। नर्सिंगकर्मी एकत्र होकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.सोनी के पास पहुंच गए। डॉ. सोनी ने रेजीडेंट डॉक्टर्स का पक्ष जानने के बाद दोनों ग्रुप को समझाने का प्रयास किया। दोनों की समझाइश के बाद मामला शांत हो सका। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि रेजीडेंट्स उनके साथ सही बातचीत नहीं करते।
दोनों पक्ष आमने-सामने होने से अस्पताल की व्यवस्था करीब दो घंटे तक बाधित रही। अधिकांश वार्ड से नर्सिंग कर्मचारी बाहर आ गए थे, ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एम वार्ड और उसके आसपास के वार्ड में भी मरीज नर्सिंग कर्मचारियों का इंतजार करते रहे। हालांकि प्रिंसिपल के निर्देश पर सभी नर्सिंगकर्मी बाद में अपने-अपने वार्ड में पहुंच गए।
Add Comment