रेलवे स्टेशन की बढ़ाई सुरक्षा,आरपीएफ ने निकाल पैदल मार्च
बीकानेर । केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हो रहे उग्र प्रदर्शन में रेल संपतियों को भारी नुकसान पहुंचाने की घटनाओंं और आंदोलनकारियों की ओर से सोमवार को भारत बंद के आव्हान को देखते हुए बीकानेर रेलवे सुरक्षा ऐजेंसियों ने सतकर्ता बढ़ा दी है। इसके चलते बीकानेर रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। इसके चलते रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने रविवार सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च निकाला। रेलवे सुरक्षा बल के बीकानेर मंडल के आयुक्त घनश्याम मीणा,निरीक्षक रेलवे पोस्ट विनोद कुमार जांगड़े और राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी राजाराम की अगुवाई में निकाले गये फ्लैग मार्च में सशस्त्र और दंगारोधी जाब्ता भी शामिल रहा। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के मंडल आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि अग्रिपथ योजना के विरोध में देशभर में हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते ही बीकानेर रेलवे मंडल परिक्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होने कहा कि आंदोलन के दौरान रेलवे संपतियों को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगी। वहीं आरपीएफ बीकानेर पोस्टर के निरीक्षक विनोद कुमार जांगड़े ने कहा कि बीकानेर रेलवे स्टेशन को सुरक्षा घेरे में ले लिया। रेलवे स्टेशन और रेलवे परिक्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और उनके सामान की गहनता से जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थ के प्रवेश पर भी पूरी तरह से कड़ाई से नजर रखी जा रही है।
-सीसीटीवी कैमरों से नजर
निरीक्षक जांगड़े ने बताया कि रेलवे स्टेशन व आउटर एरिया पर भी सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।
Add Comment