बीकानेर। आज 08अक्टूबर सुबह करीब 09 बजे रेलवे स्टेशन बीकानेर के प्लेटफ़ार्म नंबर 03 पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया ।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे । साथ में ताहिर, सोएब भाई ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी एम्बुलेंस लेकर सम्बन्धित थाना पुलिस की निगरानी में उठाकर पी बी एम अस्पताल लेकर गए जंहा डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, मो जुनैद, रमज़ान, जेठाराम तंवर, आसुराम कच्छावा, आदि तथा ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, नसीम भाई आदि मौके पर उपस्थित थे।
Add Comment