NATIONAL NEWS

रोजगार और करियर मेले में क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे युवा और कंपनियां : विधायक श्री व्यास ने लॉन्च किया क्यूआर कोड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 9 सितम्बर। विधायक सेवा केन्द्र तथा उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 27 सितंबर को एमएम ग्राउण्ड में आयोजित होने जाने वाले रोजगार एवं करियर मेले में कंपनियां और युवा क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सोमवार को रानी बाजार आद्यौगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ के सभागार में इसका क्यूआर कोड लांच किया।
इस अवसर पर विधायक श्री व्यास ने बताया कि रोजगार एवं करियर मेले में राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की 50 कंपनियों के माध्यम से 1 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मेले में रोजगार, स्वरोजगार, लॉनिंग तथा ट्रेनिंग जुड़ी कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि युवाओं के रोजगार और करियर से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन भी मेले के दौरान किया जाएगा। विधायक श्री व्यास ने कहा कि इस क्यूआर कोड का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने इसे कॉलेजों, इंस्टीट्यूट्स और पुस्तकालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए, जिससे युवाओं को इसकी अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। विधायक श्री व्यास ने बताया कि पूर्व में 7 मार्च को पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था। इसमें लगभग पांच सौ युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिले। इसी श्रंखला में यह आयोजन होगा। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया ने कार्यक्रम ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक स्थानीय नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। जिससे युवाओं को शहर में ही रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि जल्दी ही जिले के औद्योगिक संगठनों और इकाइयों की इस संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी।
उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने कंपनियों और युवाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने किया।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी दिनेश चौधरी, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, धनपत बाफना, मांगीलाल सुथार, लूणकरण सेठिया, अनंतवीर जैन किशन चौधरी, अनिल आचार्य, अमित व्यास, कुलदीप यादव, सावन पारीक मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!