बीकानेर, 25 फरवरी। रोज एवं गार्डन प्रतियोगिता प्रदर्शनी के तहत व्यक्तिगत, सरकारी आवास, इंस्टिट्यूशन, फैक्ट्री, राजकीय तथा केंद्र सरकार के गार्डन श्रेणी के विजेताओं को 4 मार्च को
जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी ने बताया कि इन श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा शनिवार और रविवार को बगीचों का अवलोकन किया जाएगा तथा विजेता घोषित किए जाएंगे। निर्णायक मंडल में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभागाध्यक्ष डॉ. पीके यादव, सहायक आचार्य डॉ. सुशील कुमार और कृषि विभाग की सहायक निदेशक यशवंती शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि गुलाब के पुष्प श्रेणी की प्रतियोगिता के लिए आवेदक 4 मार्च को कार्यक्रम स्थल पर भागीदारी निभा सकेंगे। इस श्रेणी के विजेताओं की घोषणा कार्यक्रम के दौरान ही की जाएगी तथा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
Add Comment