बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर आध्या एवं अपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर रोटरी भवन सादुल गंज में आयोजित किया गया।10 दिसंबर को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक लगाए गए इस शिविर में विभिन्न चिकित्सको डॉ सुरेंद्र पूनिया , डॉ अखिलेश शेखावत एवम डॉ अश्विनी कुमार , सलीम चिश्ती तथा उनकी पूरी टीम ने अपनी सेवाएं दी।
रोटरी आद्या की अध्यक्ष रोटेरियन भारती गहलोत तथा सचिव रोटरियन दीपिका चौधरी ने बताया कि शिविर में मुफ्त ईसीजी ,खून की जांच, बीपी ,शुगर आदि जांच की गई एवं विभिन्न परामर्श दिए गए। इस अवसर पर आईपीपी रोटेरियन निशिता सुराणा,माया चांडक, भावना रजवानी,शीला सांखला,देविका गहलोत,जागृति बोथरा,संगीता शेखावत,भगवती मोदी आदि भी उपस्थित रहे।
Add Comment