बीकानेर। जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में श्रीमती निर्मला बोथरा तथा रोटरी क्लब बीकानेर आद्या द्वारा आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगा शहर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इससे पूर्व ग्राम पंचायत भवन सेरूणा में आयोजित शिविर में 187 लोगों की नेत्र जांच की गई।
उसके बाद आज शिविर में 13 लोगों के ऑपरेशन डॉ आशीष जोशी ने किए। उन्होंने बताया कि इसमें एक युवती की जन्मजात nystagmus (पुतली दोलन) एवम् हाई myopia ग्रसित आँख में कमजोर लेंस zonuleकी स्थिति में मोतियाबिंद हो गया था । गंगाशहर स्थित आचार्य नाश रोटरी नेत्र चिकित्सालय में उन्होंने माइक्रो फैको विथ सीटीआर इंप्लांटेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया । जिससे मरीज़ की रोशनी काफ़ी हद तक सामान्य हो गई। डॉ जोशी बताया की मरीज़ की दूसरी आँख का राजस्थान से बाहर ऑपरेशन हुआ था लेकिन अब बीकानेर में ही अत्याधुनिक तकनीक से ऐसे जटिल मोतिया बिंद वाले मरिजो का ट्रीटमेंट संभव है ।शिविर में मुकेश कुलरिया, बीके गुप्ता ओपी मोदी, महावीर प्रसाद मूंदड़ा,हरीश कोठारी,अरुण प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।साथ ही रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की ओर से अध्यक्ष भारती गहलोत , सचिव दीपिका चौधरी, आईपीपी इशिता सुराणा ने शिविर में भाग लिया। शिविर में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहीं।
Add Comment