बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या का आभार एवं इंस्टॉलेशन उत्सव आज रोटरी भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष भारती जी गहलोत की आधिकारिक घोषणा के साथ हुई। तत्पश्चात ग्वालियर से पधारे डी जी ई राहुल जी श्रीवास्तव एवं उनके रोटेरियन साथियों का माल्यार्पण एवं ओपरणा द्वारा कर उनका स्वागत किया गया । साथ ही साथ पीडीजी अरूण प्रकाश जी गुप्ता पीडी जी राजेश जी चुरा पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीष जी तापड़िया एवं सभी वरिष्ठ रोटेरियन साथीयों का कार्यक्रम में ओपरणा एवं पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।
बीकानेर के सभी रोटरी क्लब , इनरव्हील क्लब, रोटरेक्ट क्लब ,से पधारे हुए रोटेरियन व अन्य साथियों का स्वागत पूर्व आध्या अध्यक्ष भारती गहलोत द्वारा किया गया। पूर्व सचिव रोटेरियन दीपिका चौधरी द्वारा पधारे अतिथियों का स्वागत कर 2022- 23 के रोटरी क्लब आध्या बीकानेर के सभी प्रकल्प को सभा में पीपीटी द्वारा बताया गया।
इसी कड़ी में पूर्व अध्यक्ष भारती गहलोत एवं पूर्व सचिव दीपिका चौधरी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सभी रोटेरियन साथियों का आभार एवं धन्यवाद किया गया। नव वर्ष 2023 -24 आध्या अध्यक्ष माया चांडक एवं नव सचिव शीला सांखला एवं बोर्ड मेंबर्स को शपथ ग्रहण पीडी जी अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा कराई गई। पीडी जी राजेश चुरा, पीडीजी अरुण प्रकाश के गुप्ता* द्वारा शुभाशीष वचनो से रोटेरियन साथियों में नई ऊर्जा का संचार किया गया। आगामी वर्ष हेतु नव अध्यक्ष माया चांडक द्वारा नए संकल्प और नए उद्देश्यों के साथ सभी रोटेरियन साथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया । साथ ही साथ उप प्रांत पाल शिल्पा कुमावत द्वारा रोटरी क्लब आध्या को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प किया गया । इसी कड़ी में डीजीई श्रीवास्तव जी द्वारा रोटरी आध्या द्वारा वर्ष 22-23 में किए गए कार्यक्रमों की सराहना की गई एवं नववर्ष के संकल्पों को प्रोत्साहित किया गया। अंततः नव सचिव शीला जी सांखला द्वारा सभी का स्वागत आभार कर एवं भोजन के लिए पधारने हेतु स्वागत किया गया। अंत में एम ओ सी रोटेरियन अनुश्री विजय, एम ओ सी रोटेरियन भावना रजवानी द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई।
Add Comment