बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा आज दिनांक 27.01.2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम नगर, मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर के 240 छात्र – छात्राओं को स्कूल ड्रेस के जूते एवम् जुराब भेंट किये गये। इस प्रकल्प में जुतो हेतू रोटेरियन साथी किशोर सिंह राजपुरोहित, मनीष तापड़िया, किशन मुंदड़ा, संजय छिंपा, रजनीश व्यास, कुनाल कोचर, संजय गुप्ता, धनश्याम पारीक, मुकेश बजाज, अमित चौपड़ा, प्रदीप लाट, आनन्द पेडी़वाल एवम् हरीश कोठारी का सहयोग मिला, सभी विधार्थियों को जुराब राजेंद्र बोथरा द्वारा भेंट किये गये।
इसके साथ रोटरी के District PAN Project “Wash in School” के तहत स्वच्छता के विषय पर उद्बोधन की प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष तरूण मोहता एवम् प्रवीण गुप्ता को निर्णायक की भूमिका में 10 विधार्थियों में से बेहतरीन उद्बोधन के लिए चयनित 3 विधार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार दिये गये।
इस अवसर रोटे. धनश्याम कोठारी द्वारा चंद्रयान निर्माण हेतु, प्रतियोगिता के लिए पोस्टर पेपर दिये गये तथा बेहतरीन डिजाइन को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
आज इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष तरूण मोहता, एजी संजय छिंपा, पूर्व अध्यक्ष मनीष तापड़िया, पूर्व अध्यक्ष किशन मुंदड़ा, अध्यक्ष हरीश कोठारी, सचिव राजेन्द्र बोथरा, प्रवीण गुप्ता, कुणाल कोचर, अमित चौपड़ा, धनश्याम कोठारी, आनन्द पेडी़वाल एवम् प्रकल्प संयोजक ओपी मोदी की सहभागिता रही।
मंच संचालन किशन मुंदड़ा द्वारा किया गया, Wash in School Project की जानकारी अध्यक्ष हरीश कोठारी द्वारा दी गई। विद्यालय की ओर से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं की उपस्थित के साथ प्रधानाध्यापिका जाकिया, दीपक जोशी, महेश तंवर, देवेन्द्र व्यास एवम् अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही।
Add Comment