प्रेरणा से मिला सेवार्थ सह्ययोग, जनहितार्थ शीघ्र उपलब्ध होगा रोटरी स्वर्ग-रथ..
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और रोटरी क्लब अपराइज बीकानेर द्वारा बीकानेर में छात्रों और पेशेवरों हेतु देश के सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता सोनू शर्मा जी के मोटिवेशनल सेमिनार ड्रीम्स टू रियलिटी का आयोजन किया था।
इस आयोजन में प्रायोजक और टिकट बिक्री से अर्जित आय को सेवा के कार्यो में लगाने के अपने संकल्प को साकार करते हुए सेवारथ रोटरी स्वर्ग-रथ हेतु कल रामनवमीं के दिन नए वाहन की खरीद की गई।
दोनों क्लब के अध्यक्ष एवं टीम साथियों ने वाहन की चाबी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के सहायक-प्रांतपाल रोटे राजेश जी बावेजा को सुपुर्द की।
क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक ने बताया कि सेवा का यह रथ शीघ्र ही तैयार करवा.. इसे सेवा के प्रेरणास्त्रोत, दानदाताओं सहित रोटरी साथियों की उपस्थिति में आमजन हेतु उपलब्ध करवाया जाएगा।
कल के कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स परिवार से क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक, पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, सह-सचिव रोटे पीयूष शंगारी, रोटे रोटे इंजी विपिन लड्ढा, रोटे डॉ विकास पारीक, रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे सुनील चमड़िया, रोटे डॉ सुनील गेरा, रोटे उज्ज्वल गोलछा, रोटे दिव्यांत बांठिया, रोटे सचिन शर्मा, रोटे ऋषि धामु, रोटे सुरेश पारीक, आदि के साथ टीम अपराइज की अध्यक्षा एवम टीम साथियों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।
Add Comment