बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर, 3D अग्रवाल क्लिनिक एवं अपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर डे पर हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया।
इसी उपलक्ष में
रोटरी आध्या, 3D अग्रवाल क्लिनिक एवं अपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हेल्थ चेक अप कैंप आध्या रोटरेक्ट क्लब डीपीआईएस विद्यालय वृंदावन एनक्लेव बीकानेर में लगाया गया।
इसमें 3डी अग्रवाल क्लीनिक की तरफ से डॉक्टर निष्ठा द्वारा डेंटल चेकअप किया गया एवं बच्चों को दांतो के रखरखाव एवं उनकी महत्व पर प्रकाश डाला गया ।साथ ही साथ अपेक्स हॉस्पिटल एवं ए एस जी चिकित्सालय रानी बाजार बीकानेर द्वारा कपिल जी चौहान द्वारा बच्चों के आई चेकअप एवं बच्चों को रोजाना की डाइट चार्ट के बारे में बताया गया। एवं उसकी महत्व पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या से इसमें अध्यक्ष माया जी चांडक प्रियंका जी स्नेहा जी अग्रवाल डॉ निष्ठा अग्रवाल ने अपनी महती भूमिका निभाई।
डी पी आइ एस विद्यालय प्रधानाचार्य, विद्यालय परिवार की तरफ से हिना जी एवं अन्य सदस्य,कैंप कोऑर्डिनेटर स्नेहा जी, ने भी इस कैंप में अपनी महती भूमिका निभाई । अंतर रोटरी क्लब बीकानेर की तरफ से सभी का अभिवादन एवं आभार किया गया ।
Add Comment