NATIONAL NEWS

रोटरी क्लब सरदारशहर व रिमी डेंटल हब द्वारा स्व. श्रीमती बाधु देवी भाकर की स्मृति में विशाल निशुल्क दंत परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सरदारशहर। रोटरी क्लब सरदारशहर व रिमी डेंटल हब के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती बाधु देवी भाकर की पुण्य स्मृति में विशाल निशुल्क दंत परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में प्रत्येक रोगी को दवाइया भी निः शुल्क उपलब्ध करवाई गई ।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ निर्मल पारीक रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. किशोर सिंह राठौड़ रोटेरियन डॉ. अनिल भाकर ने फीता काटकर किया। रोटरी क्लब सचिव देवकी नंदन ढाढरिया ने बताया की निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में डॉ अनिल भाकर डॉक्टर माधव शर्मा डॉक्टर ईमरती सिहाग तथा डॉ पूनम चंद भाटी ,लैब सहायक कोमल समीर ने अपनी सेवाएं प्रदान की तथा लगभग 70 रोगियों का उपचार जिसमे से 45 आरसीटी व कैप, दो रोगियों को पूर्णतया बत्तीसी लगाई गई। कार्यक्रम में रोटेरियन राजकुमार तिवारी ,विकास लखोटिया, राजकुमार खटोड़, सौरभ जैसनसरिया ,पंकज बछावत, मनोज व्यास, संजय कंदोई , डॉ. अशोक गुप्ता , दिन दयाल भोजक , मुन्ना लाल राव , ने भाग लिया । कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन श्याम सुंदर तोषनीवाल ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!