NATIONAL NEWS

शकील अहमद की कप्तानी,रोटरी प्रीमियर लीग में बीकानेर ब्लास्टर जीता ! पढ़े ख़बर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोटरी प्रीमियर लीग में बीकानेर ब्लास्टर जीता

अलवर

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के रोटरी प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बीकानेर ब्लास्टर ने अलवर टाइगर्स को 41 रनों से हराया। बीकानेर ब्लास्टर ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए। अलवर टाइगर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 148 रन ही बना पाई। इस तरह से बीकानेर ब्लास्टर ने यह ट्रॉफ़ी 41 रनों के विशाल अंतर से जीत ली। मैच राजर्षि कालेज के मैदान पर हुए। मैन ऑफ़ द सीरीज मदनसिंह रहे। इससे पहले रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के रोटरी प्रीमियर लीग के आरआर कॉलेज ग्राउंड में ज़िला प्रांतपाल पवन खंडेलवाल की मौजूदगी में सेमीफ़ाइनल मैच के ड्रा निकाले गए। पहले सेमीफ़ाइनल मैच में अलवर टाइगर का अजमेर रॉक्स के मुकाबला हुआ। जिसमें अलवर टाइगर्स ने 15 ओवर के मैच में 159 रन बनाए।

जिसके जवाब में अजमेर रॉक्स 111 रन ही बना सकी। दूसरा सेमिफाइनल में बीकानेर ब्लास्टर ने ग्वालियर जयविलास जगुआर को हराया। विजेता टीम की तरफ़ से मदनसिंह ने 47 गेंदों पर शानदार 107 रन बनाए। अलवर टाइगर्स के अजय आनंद गोयल को सेमीफ़ाइनल में मैन ऑफ़ द मैच एवं रोटरी प्रीमियर लीग के बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला। कार्यक्रम का आयोजन अलवर के सभी रोटरी क्लब्स ने मिलकर किया। प्रबंध रोटरी क्लब अलवर फोर्ट ने संभाला। कार्यक्रम के आयोजक अर्पित गुप्ता ने बताया कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी डेकेथलॉन की तरफ़ से दी गई। कार्यक्रम के आयोजक इंजिन ब्रांड की तरफ़ से ज्योति प्रकाश अग्रवाल एवं नेहा अग्रवाल, विंटेज ग्रुप से सौरभ जैन, खेरलीवाला ग्रुप से मोना गुप्ता, बाबा ठाकुरदास एंड संस से अभिषेक तनेज़ा, डिकॉर्मा से हेमंत सिंघल एवं सुनील सिंघल, एमएस ज्वेलर्स से दीपक गर्ग, रामप्रताप कट्टा एंड संस से दीपक कट्टा, तिरूपति ज्वेलर्स से राजेश खंडेलवाल, सीबा मसाला से शशांक झालानी, अलुकिंग से अनुप्रीत, मत्स्य उद्योग संघ के अध्यक्ष गोविंद गर्ग को भी सम्मानित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!