NATIONAL NEWS

रोटरी मरुधरा का स्वतंत्रता दिवस पर नवाचार, सौ से अधिक नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया स्वंत्रतता दिवस: मिठाई व फूड पेकेट्स किए वितरित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।आज पूरे भारत वर्ष में ही नही अपितु विश्वभर में 15 अगस्त को यानी देश के स्वंत्रतता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और इसी स्वर्णिम समय को रोटरी मरुधरा ने ’राजकीय नेत्रहीन छात्रावास स्कूल’ नई शिवबाड़ी रोड, पटेल नगर‚ बीकानेर में अध्ययनरत नेत्रहीन बच्चों के साथ राष्ट्रीय ध्वज के झंडारोहण कर मनाया।

क्लब सचिव रोटे. गोविंद कल्याणी ने बताया की स्कूल में झंडारोहण क्लब उपाध्यक्ष रोटे. सुधीर भार्गव, कोषाध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी, स्कूल प्रधानाचार्यअल्ताफ अहमद खान एवम मुख्य अतिथतिं के रूप में पधारे श्रीमती रेना शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में नेत्रहीन बच्चो द्वारा तैयार की गई अपनी विशेष मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसमे उनके द्वारा देश भक्ति गीत और उसी सुर व ताल में देश भक्ति नृत्य भी किए गए।

सहायक प्रांतपाल रोटे. राहुल महेश्वरी ने बताया की मरुधरा क्लब के कोषाध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी परिवार द्वारा उपस्थित सभी बच्चो परिजनों व अतिथियों हेतु मिठाई व सौ से अधिक फूड पैकेट्स वितरित किए गए।

रोटे. शकील अहमद द्वारा उपस्थित बच्चो, परिजनों व पर अतिथियों को संबोधित करते हुए उन्हें रोटरी के असली महत्वपूर्ण सेवा कार्यों के बारे में बताया गया और बच्चो के उज्जवल भविष्य हेतू कोई वस्तु वस्त्र या पाठ्य सामग्री की पूर्ति हेतु आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डा अंबुज गुप्ता, पूर्व सचिव प्रेम जोशी, Dr पुनीत कालरा, डॉ अनंत शर्मा, सूर्य प्रकाश दवे, अरविंद व्यास, मनोज गुप्ता, डा विनय गर्ग, राजेंद्र गुप्ता, राहुल दीक्षित, के साथ मोहल्ले के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!