बीकानेर, 19 अक्टूबर। हाकूवश्ंाी जोशी परिवार व रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा स्व. मंगलचंद जोशी की पुण्य स्मृति में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 105 ग्रामीणों ने अपने नेत्र जाँच करवाकर शिविर का लाभ लिया।
क्लब अध्यक्ष सीएस गिरिराज जोशी ने शिविर के बारे जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्राी नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से पूगल के भानीपूरा गाँव में यह शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर स्व य मंगलचंद जोशी की पुण्य स्मृति में हाकू वंशी जोशी परिवार द्वारा रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा और सहयोग रहा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नेत्र चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना था, ताकि वे भी अपनी आँखों की समुचित देखभाल कर सकें। शिविर के दौरान 105 व्यक्तियों की आँखों की जाँच की गई जिसमे कई मरीजों में गंभीर नेत्र रोगों का पता चला, विशेष रूप से मोतियाबिंद। ऐसे मरीजों को चिन्हित कर आॅपरेशन के लिए चयनित किया गया ताकि वे पुनः स्पष्ट दृष्टि प्राप्त कर सकें।
शिविर में जाँच उपरांत जिन व्यक्तियों को चश्मों व दवाईयों की आवश्यकता थी, उन्हें निःशुल्क चश्मे व दवाईयाँं भी प्रदान किए गए। शिविर के दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्षगण गुलाब सोनी तथा गुलाब सोनी तथा ऋषि आचार्य ने भी विशेष सहयोग दिया तथा शिविर के सुचारू संचालन में के साथ हाकू वंशी जोशी परिवार का भी सक्रिय सहयोग रहा, जिन्होंने अपनी।
शिविर मे आचार्य श्राी नानेश रोटरी नेत्र चिकित्साल के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ आशीष जोशी, रोटे मुकेश कुलरिया, रोटे शंकरलाल सोनी का विशेष सहयोग रहा।
Add Comment