

लंबे अंतराल के बाद राज्य सरकार की स्कूल खोलने की घोषणा के बाद एक बार फिर प्रदेश के राजकीय और निजी स्कूलों में रौनक लौटी है । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई एसओपी की पालना के साथ आज प्रदेश के कक्षा छह से से आठवीं के विद्यार्थियों से स्कूल गुलजार हुए है । कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले के निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अलसुबह ही स्कूल ड्रेस में स्कूल जाते देख और लंबे अंतराल के बाद अपने सहपाठियों से मिल, उनका उत्साह अपने परवान पर दिखा । यही नही कोरोना का भय अभी भी पूरी तरह से लुप्त नहीं हुआ है जिसके चलते ओर 50 प्रतिशत क्षमता के करण कुछ परिजन अभी भी बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचाते नज़र आये ।
कोविड-19 की पालना के चलते बिना मास्क के बच्चों को स्कूलों में एंट्री नहीं दी गई है । इस दौरान प्रार्थना सभा और सामूहिक खेल आयोजन पर पूर्ण रूप से पाबंदी तो है ही वही स्कूल भवनों को पूरी तरह से कल ही सैनाटाइज कर पूरी तैयारी कर ली गई थी । कोरोना के मद्देनजर बच्चों से पानी की बोतलें और टिफिन शेयर न करने के लिए भी कहा गया है । इसके साथ ही स्कूल ओर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी विशेष ऐतिहायती उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
Add Comment