लखनऊ। लखनऊ के खुशी विहार, कनौसी, मानक नगर स्थित भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कड़ी धूप की परवाह न करते हुए लखनऊ लोकसभा परिक्षेत्र में आने वाले मतदाताओं की जागरूकता हेतु एक जन जागरूकता रैली निकाली. लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर प्रो. आलोक कुमार राय सर की प्रेरणा एवं कॉलेज के निदेशक श्री बृजेंद्र सिंह & प्रबंधिका सत्या सिंह के निर्देशन में इस रैली का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश गुप्त ने किया. रैली में शामिल प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ ने लोगों से 20 मई, 2024 को मतदान करने की अपील की. रैली कनौसी, मानक नगर, देवपुर, पारा, सूर्य नगर, विक्रम नगर होते हुए लगभग 10 किलोमीटर तक क्षेत्रीय मतदाताओं को जागरूक करते हुए निकली.
Add Comment