गहलोत, पायलट, वसुंधरा, बेनीवाल साथ बैठकर नियम बनाएंगे:विधानसभा की नई समितियों में विरोधी एकसाथ; देवनानी ने किया 15 कमेटियों का गठन
जयपुर
नियम समिति की मेंबर्स की चर्चा सबसे अधिक है। क्योंकि इसमें गहलोत राजे जैसा नेता शामिल हैं।
एक दूसरे के कट्टर विरोधी नेता भी अब आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे। विधानसभा की कमेटियों में इस बार कई विरोधी नेताओं को एक ही कमेटी में मेंबर बनाकर नई चर्चा छेड़ दी है।
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 15 अलग-अलग कमेटियों में विधायकों को सभापति और मेंबर बनाने की मंजूरी दी है। सबसे ज्यादा चर्चा विधानसभा की नियम समिति के मेंबर्स की है। इस समिति में सियासी रूप से विरोधी नेताओं को एक साथ मेंबर बनाया गया है।
इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल को मेंबर बनाया है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी इस समिति के सभापति हैं। इस समिति में इन नेताओं के अलावा कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा, बीजेपी विधायक प्रताप लाल भील और दीप्ति माहेश्वरी भी हैं।
नियम समिति की बैठक होगी तो वसुंधरा- बेनीवाल, गहलोत-पायलट चर्चा करेंगे
विधानसभा की कमेटियों की लगातार बैठकें होती हैं। हर साल इन कमेटियों की रिपोर्ट तैयार होती है। कमेटी की बैठक में शामिल होने पर हर नेता को भत्ता मिलता है। नियम समिति में शामिल हनुमान बेनीवाल और वसुंधरा राजे के बीच सियासी तल्खी जगजाहिर है। बेनीवाल तो यहां तक कहते हैं कि 15 साल में वसुंधरा राजे से कभी बातचीत तक नहीं हुई।
गहलोत और पायलट भी कांग्रेस की बैठकों के अलावा नहीं मिलते हैं। नियम समिति में कुल आठ नेता हैं, जब बैठक होगी तो ये विरोधी नेताओं के आपस में मिलने और चर्चा करने का मंच होगा।
कम मेंबर होने की वजह से आपस में चर्चा करने का मौका मिलेगा। यह अलग बात है कि कई बार कमेटी की बैठकों में नेता गैरहाजिर रह जाते हैं। अब नियम समिति की बैठक पर हर किसी की निगाह रहेगी। लोकसभा चुनावों के रिजल्ट के बाद नियम समिति की पहली बैठक होगी।
नियम समिति में शामिल बेनीवाल और मुरारीलाल लोकसभा उम्मीदवार
नियम समिति में शामिल हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। वहीं, मुरारीलाल दौसा से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। अगर दोनों नेता लोकसभा चुनाव जीत गए तो इस कमेटी में नए मेंबर बनाने होंगे।
रविंद्र भाटी, धारीवाल और विश्वराज मेवाड़ अधीनस्थ विधान समिति में मेंबर
बाड़मेर सीट से निर्दलीय लोकसभा उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र भाटी को अधीनस्थ विधान समिति का मेंबर बनाया है। अनिता भदेल अधीनस्थ विधान संबंधी समिति की सभापति बनाई गई हैं।
समिति में पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल, कांग्रेस विधायक अशोक चांदना, रोहित बोहरा, प्रशांत शर्मा, बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, कैलाश चन्द वर्मा, कालूराम, उदयलाल डांगी भी हैं।
विवादित बयानों के लिए चर्चित बालमुकुंद आचार्य सदाचार कमेटी में मेंबर
विधानसभा की सदाचार कमेटी में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को सभापति बनाया है। विवादित बयानों के लिए चर्चित हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को सदाचार कमेटी का मेंबर बनाया गया है। सदाचार समिति में विधायक कल्पना देवी, सुरेश मोदी, हंसराज पटेल,जयदीप बिहाणी, उमेश मीणा, भगवाना राम सैनी और अभिमन्यु पूनिया को मेंबर बनाया है।
Add Comment