NATIONAL NEWS

लगातार दूसरे दिन दस बजे बंद हुए पेट्रोल पंप:दस बजते ही पेट्रोल पंप पर खींच दी गई रस्सी, आज मांगे नहीं मानी तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लगातार दूसरे दिन दस बजे बंद हुए पेट्रोल पंप:दस बजते ही पेट्रोल पंप पर खींच दी गई रस्सी, आज मांगे नहीं मानी तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल

बीकानेर

दस बजने के साथ ही बीकानेर के सभी पेट्रोल पंप पर लंबी रस्सी खींच दी गई है। अब कोई भी वाहन इन पंप पर एंट्री नहीं ले सकेंगे। ये लगातार दूसरा दिन है जब सुबह दस बजे से शाम तक पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। अगर आज भी सरकार और पेट्रोलियम वितरकों की वार्ता में सहमति नहीं बनी तो शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

देश के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में वेट ज्यादा होने के कारण कीमत में दस से बारह रुपए तक का अंतर है। इससे राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल-डीजल दोनों कम बिकते हैं। वाहन चालक पड़ौसी राज्यों में जाकर डीजल व पेट्रोल की खरीद करते हैं। यहां तक कि सीमा से दो सौ किलोमीटर तक के वाहन चालक राजस्थान के बजाय पड़ौसी राज्य में जाने पर वहीं से खरीद करना पसन्द करवाते हैं। ये वाहन चालक उतना ही डीजल-पेट्रोल डलवाते हैं, जितने में पड़ौसी राज्य में पहुंच सके।

बीकानेर के सभी पेट्रोल पंप गुरुवार को दूसरे दिन भी सुबह दस बजे बंद रहे, इसलिए सुबह जल्दी ही वाहन चालक पहुंच गए। दस बजे तक यहां भीड़ देखी गई। दोपहर में पूरी तरह सप्लाई बंद कर दी गई। सभी नेशनल हाइवे पर भी पंप बंद रहे। जैसलमेर, जयपुर, जोधपुर और श्रीगंगानगर की ओर जाने वाले हाइवे पर पंप बंद रहे। शहर के भीतर भी पंप बंद रहे।

225 पंप, 30 करोड़ की बिक्री

बीकानेर में करीब दो सौ पच्चीस पेट्रोल पंप है। जहां पेट्रोल और डीजल की तीस करोड़ रुपए की बिक्री होती है। हड़ताल के कारण ये बिक्री प्रभावित हुई है। हालांकि अधिकांश वाहन चालकों ने दो दिन पहले ही अतिरिक्त पेट्रोल-डीजल ले लिया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!