NATIONAL NEWS

लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में शादी कर सकेंगे:दूल्हा-दुल्हन को प्री और पोस्ट वेडिंग शूट की भी सुविधा मिलेगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में शादी कर सकेंगे:दूल्हा-दुल्हन को प्री और पोस्ट वेडिंग शूट की भी सुविधा मिलेगी

जयपुर

राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने नई पहल की है। अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम ( आरटीडीसी) की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। दूल्हा और दुल्हन पैलेस ऑन व्हील्स में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे। उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने बताया- पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा निर्णय है। इससे राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा। वहीं, राजस्थानी कला और संस्कृति के साथ वैदिक वैवाहिक रीति-रिवाजों के प्रति विदेशी सैलानियों में आकर्षण बढ़ेगा।

दीया कुमारी ने कहा- पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे खूबसूरत और लग्जरी ट्रेनों में से एक है। पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले जोड़े अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को यादगार बना सकेंगे।

पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा निर्णय है।

पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा निर्णय है।

राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन में रखता है अहम स्थान

दीया कुमारी ने कहा- पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए विभाग की ओर से काम किया जा रहा है। इससे प्रदेश की ओर विदेशी पर्यटक अधिक रुख कर रहे हैं। साथ ही देशी टूरिस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान में देश की 75 प्रतिशत हेरिटेज प्रॉपर्टी हैं। यही कारण है कि पूरे देश में राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन क्षेत्र में पहली पसंद बनता जा रहा है।

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित राज्य के कई अन्य जिलों में भी किले, गढ़, हवेलियां हैं। जहां धीरे-धीरे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देशी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे हैं। राजस्थान के 120 से अधिक गढ़, किले, हवेलियों पर डेस्टिनेशन वेडिंग की जा रही है। इस संख्या से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कितना अच्छा है। देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी वेडिंग के लिए राजस्थान को चुना है। बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स की भी पसंद है.

वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े पैलेस ऑन व्हील्स में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे।

वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े पैलेस ऑन व्हील्स में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे।

41 साल बाद निजी हाथों से चल रही ट्रेन

बता दें कि पैलेस ऑन व्हील 41 साल के इतिहास में पहली बार निजी हाथों में सौंपी गई है। क्रू कंस्ट्रक्शन कंपनी को पैलेस ऑन व्हील की कमान सौंपी गई है। इसके लिए आईआरसीटीसी व कंपनी के बीच अनुबंध हो चुका है। वर्तमान में इस ट्रेन के न्यू लुक के लिए 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आरटीडीसी से पैलेस ऑन व्हील्स रन करने के लिए निजी कंपनी ने हर वर्ष 5 करोड़ का एग्रीमेंट किया।

इसके साथ ही टोटल टर्न ओवर का 18 प्रतिशत भी आरटीडीसी को मिलेगा। कंपनी ने इसकी जिम्मेदारी ट्रेन से जुड़े प्रदीप बोहरा को दी है। वे हाल ही में ​आरटीडीसी के रिटायर्ड हुए थे, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें बतौर डायरेक्टर नियुक्त किया।

राजस्थान को वेडिंग में मिल चुके हैं अवॉर्ड

वर्ष 2019- ट्रेवल एण्ड लेजर्स की ओर से बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड। वर्ष 2020- आउटलुक ट्रेवलर की ओर से राजस्थान बेस्ट इंडिया वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड। ट्रेवल एण्ड लेजर्स (इण्डिया एण्ड साउथ एशिया) की ओर से राजस्थान को बेस्ट वेडिंग एण्ड हनीमून डेस्टिनेशन अवॉर्ड। वर्ष 2021- ट्रेवल एण्ड लेजर्स की ओर से बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड। वर्ष 2023- आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड समारोह-बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!