NATIONAL NEWS

लाखों की लूट के मामले में 4 गिरफ्तार:भांजे की पत्नी बनकर आई युवती सहित तीन युवकों को पकड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लाखों की लूट के मामले में 4 गिरफ्तार:भांजे की पत्नी बनकर आई युवती सहित तीन युवकों को पकड़ा

बीकानेर

तीन पुरुष आरोपियों के साथ एक महिला को भी बज्जू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar

तीन पुरुष आरोपियों के साथ एक महिला को भी बज्जू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले दिनों बज्जू में एक पूर्व सरपंच के घर पर खुद को रिश्तेदार बताकर ठहरने और देर रात 35 लाख रुपए नगदी सहित सोने चांदी का सामान लेकर फरार हुए चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चारों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। अब इनकी शिनाख्त परेड होगी।

तीस जुलाई को दोपहर लगभग दो बजे के आस पास भलूरी में धन्नाराम आचार्य के घर पर एक युवती आई तथा स्वयं को धन्नाराम के भानजे किशनाराम की पत्नि होना बताया, जबकि वह किशनाराम की पत्नी नहीं थी। घर पर अस्सी वर्षीय धन्नाराम तथा उसकी पत्नी सरोज देवी ही थे। धन्नाराम व उसकी पत्नी ने युवती की बातों पर विश्वास कर लिया तथा भाणजे किशनाराम की पत्नी समझ कर उसको चाय पानी पिलाया तथा घर में ठहरने दिया। रात में युवती ने धन्नाराम व उसकी पत्नी को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया तथा तीन अन्य युवकों को बुलाकर धन्नाराम की पत्नी के पहने हुए गहनों सहित घर से नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। उक्त घटना के सम्बन्ध में धन्नाराम आचार्य ने करीब 35 लाख रुपये तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में अज्ञात युवती के खिलाफ एफआईआर दी थी।

कोटड़ी गांव की रहने वाली है युवती

बज्जू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने मामले की छानबीन शुरू की। अब पुलिस ने इस मामले में एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। स्वयं को भांजे की पत्नी बताने वाली महिला अंजली आचार्य थी जो खुद कोटड़ी की रहने वाली थी। उसके साथ आए युवक श्रीगंगानगर के निवासी थे। उसके साथी विकास कुमार पुत्र गंगाबिशन जाति नायक उम्र 26 वर्ष निवासी 12 पीएस पुलिस थाना रायसिंह नगर जिला श्रीगंगानगर, सुरेन्द्र कुमार पुत्र गणपतराम जाति नायक उम्र 27 वर्ष निवासी रोटावाली पुलिस थाना लालगढ़ जाटान श्रीगंगानगर, बलवन्त सिंह पुत्र गुरमेलसिंह जाति मजबी सिख उम्र 22 वर्ष निवासी किकर चक पुलिस थाना लालगढ़ जाटान श्रीगंगानगर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।

इनकी रही भूमिका

इस मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान की खास भूमिका रही। इसके अलावा थानाधिकारी रामकेश मीणा कांस्टेबल हरेन्द्रसिंह, जोगेन्द्र, प्रवीण, नवनीत, सम्पतलाल, श्रवण राम, श्यामसुन्दर, भागीरथ, मोडाराम, रामकुमार और महिला कांस्टेबल पुनी की भूमिका रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!