बीकानेर । गत 30 जून को रात्रि क़रीब 08.30 बजे सूचना मिली एक युवक उम्र क़रीब 30 -35 वर्ष लालगढ रेलवे स्टेशन पुल के उपर मृत अवस्था में मिला है ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौक़े पर पहुँचे । संबंधित जीआरपी थाना पुलिस गजानंद जी आचार्य व टीम की निगरानी में पी बी एम अस्पताल लेकर गए । व डाक्टरी मुआयना करवाकर युवक का पार्थिव शरीर मोर्चरी में रखवाया है
अभी तक पता नहीं चल पाया है संस्था ने इसके परिजनों को ढूंढने में सहयोग और मदद की अपील की है।
इसके सफ़ेद, काले, लाल चौकड़ी का शर्ट पहना हुवा है। एक हाथ में कड़ा और एक कान में लाँग व पैरो में चप्पल पहन रखी है । और छाती पर मर्द नाम का टैटू बना हुवा है । संस्था के अनुसार अधिक जानकारी हेतु संबंधित लालगढ़ जीआरपी थाना व पी बी एम पुलिस चौकी, बीकानेर संपर्क किया जा सकता है ।।असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद जुनेद, रमजान अली, मो, अकरम, आशु जी खिदमतगार खादिम सोसायटी बीकानेर के हाजी जाकिर, शोएब भाई, हाजी नसीम ने पहचान में सहयोग की अपील की है।
Add Comment