लूणकरणसर। लूणकरणसर में बिजली पानी और अस्पताल की चरमराती अव्यवस्थाओं को लेकर कस्बे के हजारों जन सामान्य लोगों ने किसान नेता प्रभुदयाल सारस्वत के नेतृत्व में हनुमान मंदिर प्रांगण मे पहूंचकर लूंनकरनसर की खस्ताहाल स्थिति को लेकर हुंकार भरी ।
पूर्व में विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सारस्वत के साथ जन सामान्य के सभी बिरादरी के लोगों को देख कर स्थानीय नेताओं के माथे पे चिंता की लकीरे खींच गई है।
मंच पर सभी समाज के मोजिज लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सारस्वत के साथ एक जुट होकर खड़े रहने की बात कही ।
बैठक का स्थान छोटा पड़ने पर जनता बारिश में भीगते हुए भी बाहर जमी रही ।
प्रभुदयाल सारस्वत ने पूर्व विधायक माणिक चंद सुराना को याद करते हुए कहा की वे ऐसे नेता थे जिन्होंने लूणकरणसर की सेवा की में उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का पर्ण लेता हूं। जन जनार्दन के सहयोग से हम सभी मिलकर नए लूणकरणसर का निर्माण करेंगे ।
Add Comment