लूणकरणसर रेलवे स्टेशन से अनेक यात्री गाड़ियों का नियमित आवागमन होता है स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण लम्बे समय से यात्री परेशान होते आये हैं इसी आशय को लेकर भाजपा संकल्प से सिद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाअभियान के सम्भाग संयोजक रहे श्रेयांस बैद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर बताया कि कुछ गाड़ियों का प्रतिदिन क्रॉसिंग भी रहता है यात्री टिकट नही मिलने से यात्रा नही होना मजबूरी है।
लूणकरणसर कृषि मंडी होने के साथ ही अपने समीप फील्ड फायरिंग रेंज के साथ सैन्य गतिविधियों का भी बहुत बड़ा केंद्र है सोल्जर भी गाड़ी नही रूकने के कारण परेशान होते हैं। दूसरी और इस क्षेत्र से अनेक तहसीलों का भी जुड़ाव है जिन निरन्तर आवागमन रहता है।
निम्न गाड़ियों के ठहराव स्थल घोषित किये जाने से रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी बीकानेर जंक्शन से चलने वाली गाड़ियों की दूरी से 75 किलोमीटर एवं सुरतगढ़ जंक्शन से लूणकरणसर की दूरी का दायरा 100 किलोमीटर का है । बैद ने पत्र में बताया कि 19225 / 19226 जम्मू से भगत की कोठी,16311 /16312 श्री गंगानगर से कोच्चीवल्ली 19107 /19108 भावनगर टर्मिनस से उधमपुर यात्री सुविधा के विस्तार के लिए इन गाड़ियों के स्टेशन पर रुकने से आम जन लाभान्वित होंगे जो यंहा की बहुत पुरानी मांग है अतः इन गाड़ियों के ठहराव स्थल घोषित करवाये जाने की मांग बैद ने की है ।
Add Comment