दिनांक 22 अप्रेल, बीकानेर। संयुक्त निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षक विभाग, तथा राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पवन कस्वां ने सोमवार सांय अपने कार्यालय में बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल के गठन पर संगठन सचिव विनय थानवी को मनी प्लांट भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कस्वां ने थानवी को एक बधाई पत्र सौंपा जिसमें संगठन के सभी सदस्यों को उनकी ओर बधाई प्रेषित की है।
कस्वां ने बधाई संदेश में कहा कि पत्रकारिता का कार्य समाज को शिक्षित करना और मार्गदर्शन करना है। कस्वां ने संपादकों इस संगठन से संरक्षक नीरज जोशी, अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव विनय थानवी, बुलेटिन एडिटर डॉ. मुदिता पोपली को अहम जिम्मेदारी मिलने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है। और कहा कि आपका संगठन सदैव पत्रकारिता के सिद्धान्तों पर चलें।
Add Comment