बीकानेर, 22 दिसंबर। बीकानेर रेलवे मंडल में वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, कर्षण वितरण आदित्य लेघा को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (जोनल स्तर) से सम्मानित किया गया।
लेघा ने इस पद पर कार्य करते हुए बीकानेर रेलवे मंडल के विद्युतीकरण कार्य में विशेष योगदान दिया।
इसके अतिरिक्त लेघा द्वारा एक मुख्य स्टेशन पर टीआरडी से संबंधित सभी अधो संरचनाओं से जुड़े कार्य को दूसरे विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य को 08 माह में निष्पादित करवाने में सहयोग किया। विद्युतीकरण होने से वर्तमान में बीकानेर मंडल पर मुख्यतः विद्युत कर्षण पर ट्रेन परिचालन भी शुरू हो गया है।
Add Comment