लॉरेंस गैंग की माया मैडम गिरफ्तार,बदमाशों को देती थी टारगेट:फिल्म स्टार और बिजनेसमैन को दिलवाती थी धमकी; फिरौती की रकम का रखती थी ब्योरा
जयपुर
जयपुर पुलिस ने लॉरेंस गैंग की महिला सदस्य समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी कट्टे और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में सामने आया कि गैंग के सभी सदस्य अवैध हथियार, मादक पदार्थ की तस्करी, किडनैप और फिरौती की धमकी देकर पैसा वसूलते हैं।
पुलिस गिरफ्त में आई महिला सदस्य सीमा मल्होत्रा (50) उर्फ रेणु उर्फ माया मैडम गैंग के सदस्यों को टारगेट देती थी। वह गैंग के सदस्यों के जेल में बंद होने पर उनका पूरा खर्चा उठाया करती थी। सट्टेबाजों, बड़े व्यापारी, फिल्म स्टार के नंबर जुटाकर उनको गोल्डी बराड़ या रोहित गोदारा से धमकी दिलवानी है, यह भी माया ही तय करती थी। साथ ही राजस्थान की जेलों में बंद गैंगस्टरों के बीच सूचना साझा करने का भी काम करती थी। माया के खिलाफ जयपुर सहित दिल्ली-हरियाणा में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है।
पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली माया मैडम पत्नी जोगेन्द्र मल्होत्रा के साथ राजकोट (गुजरात) के रहने वाले हरेन शैलेष ऊर्फ डेविल राजा (22) पुत्र शैलेष भाई सरफदडिया और हिसार (हरियाणा) के रहने वाले सचिन वर्मा पुत्र सुखवीर सिंह प्रजापत को गिरफ्तार किया है। संजय सर्किल थाना पुलिस अब तक गैंग से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जयपुर पुलिस अब तक लॉरेंस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
चार बदमाशों को 25 नवंबर को किया था गिरफ्तार डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया- 25 नवंबर को लॉरेंस गैंग के बदमाश योगेश सैनी (29) पुत्र हनुमान सैनी, मोहम्मद अकिल मंसूरी (31) पुत्र स्व. मोहम्मद उमर मंसूरी, हरेंद्र विश्नोई उर्फ राकेश (20) पुत्र बहादुर राम विश्नोई और दीपक सैन (26) पुत्र करण सिंह निवासी हरियाणा, रोहित गोदारा के धमकाए व्यापारी पर गोली चलाने के उद्देश्य से जयपुर आए थे, लेकिन इनको वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इन बदमाशों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया के जरिए युवकों को जोड़कर गिरोह में शामिल कराया जाता है। साथ ही अलग-अलग टास्क दिया जाता है। इस पर पुलिस की टीम कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी सीमा मल्होत्रा ऊर्फ माया मैडम और उसके 2 साथियों को पकड़ा। तीनों को अलग-अलग हिसार (हरियाणा), बठिंडा (पंजाब), राजकोट (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया है। सीमा मल्होत्रा, माया मैडम के नाम से मशहूर है। वह रोहित गोदारा, संपत नेहरा, शुभम उर्फ बिगनी, राजेंद्र उर्फ जोकर, गोल्डी बराड़ से सीधा संबंध रखती है।
पुलिस ने लॉरेंस गैंग के बदमाशों से हथियार बरामद किए हैं।
फिल्म स्टार्स से लेकर व्यापारियों तक को दिलवाती थी धमकी राशि डोगरा ने बताया- माया मैडम ही गैंग के सदस्यों से अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार मंगवाने का काम करती थी। सामान किस व्यक्ति को बेचना है और हथियार का डिस्पोजल कैसे करना है। विभिन्न प्रदेशों के सट्टेबाज, बड़े व्यापारी, फिल्म स्टार आदि के नंबर जुटाकर उनको गोल्डी बराड़ या रोहित गोदारा से धमकी दिलवानी है। फिरौती की रकम कहां पहुंचानी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर क्या एक्शन लेना है। यह सब माया मैडम तय करती थी। फिरौती की रकम का ब्योरा रखती थी। जेल में बंद गैंग के सदस्यों तक कपड़े पहुंचाना, जेल कैंटीन में रुपए पहुंचाने का काम भी करवाती थी।
माया ने पूछताछ में खुलासा किया कि बठिंडा (पंजाब) जेल में फोन से बातचीत नहीं होने पर, खुद मुलाकात करके ही काम के संबंध में गैंगस्टरों को निर्देश देती थी। गिरफ्तार दीपक सैन गैंग के लिए फिरौती और फिरौती के लिए व्यक्ति ढूंढने का काम करता था। इसके साथ हथियार सप्लाई करना, अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने का काम भी करता था। हरेन उर्फ डेविल राजा गैंग का शूटर है। इसके खिलाफ सनलाइट पुलिस थाना (दिल्ली) और संगरिया (हनुमानगढ़) में केस दर्ज है। सचिन माया मैडम के साथ जेल में बंद गैंगस्टरों के साथ मिलने और उनसे मिलने वाले निर्देशों पर काम करता था।
Add Comment