NATIONAL NEWS

लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार:आरोपी से 1 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद, 100 ग्राम अफीम दूध भी मिला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार:आरोपी से 1 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद, 100 ग्राम अफीम दूध भी मिला

जयपुर

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जोधपुर ग्रामीण जिले के खेड़ापा थाना इलाके में लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य भैरू सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस सर्च में आरोपी के पास 1 पिस्टल, 2 कारतूस और 100 ग्राम अफीम का दूध मिला। टास्क फोर्स की टीम ने आरोपी को खेड़ापा थाना पुलिस को सौंप दिया है।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आईजी प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं एडिशनल एसपी एजीटीएफ विद्या प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल अरुण कुमार व कुलदीप सिंह को शनिवार को लॉरेंस गैंग के सक्रिय गुर्गे भैरू सिंह के बारे में सूचना मिली। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी भैरू सिंह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जानकारी करने पर भैरू सिंह के जोधपुर ग्रामीण जिले में होने की जानकारी मिली। सूचना की पुष्टि होने के बाद जोधपुर ग्रामीण जिले की खेड़ापा थाना पुलिस और डीएसटी को जानकारी दी गई। रविवार को बावड़ी-अणवाणा रोड पर श्मशान घाट की दीवार के पास एक व्यक्ति पीठ पर बैग लटकाए खड़ा दिखाई दिया।

एडीजी ने बताया- पुलिस टीम को आरोपी ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान उसके पैर में चोट लग गई। शक होने पर पुलिस टीम ने उसको पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम भैरू सिंह पुत्र अनोप सिंह निवासी पेमासर थाना बीछवाल हाल थाना हनुमानगढ़ जंक्शन बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से 100 ग्राम अफीम का दूध मिला और बैग से 1 पिस्टल और उसकी मैगजीन में 2 कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी को आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भैरू सिंह लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग के लिए अवैध वसूली कर रहा है। पूर्व में हुए वासुदेव सिंधी मर्डर केस में भी भैरू सिंह शामिल रहा है। इस पर श्रीगंगानगर जिले के थाना चुनावढ़ और कोतवाली, जोधपुर के सरदारपुरा व सीकर के थाना लक्ष्मणगढ़ में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली एवं आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!