NATIONAL NEWS

लोकसभा चुनाव में 15 प्रत्याशी बदल सकती है बीजेपी:7 सीटों को मान रही मुश्किल; पहले चरण में 18 सीटों पर घोषित हो सकते हैं उम्मीदवार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लोकसभा चुनाव में 15 प्रत्याशी बदल सकती है बीजेपी:7 सीटों को मान रही मुश्किल; पहले चरण में 18 सीटों पर घोषित हो सकते हैं उम्मीदवार

जयपुर

लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में पहले चरण में 18 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकता है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है। ये वे सीटें हैं, जिन पर बीजेपी खुद को हर लिहाज से सेफ मानकर चल रही है।

ऐसे में पहले चरण में इन 18 सीटों या इनमें से कुछ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर सकती है। सर्वे रिपोर्ट और परफॉर्मेंस के आधार पर प्रदेश बीजेपी इन सीटों पर पैनल तैयार कर रही है, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा।

वहीं 7 सीटें ऐसी हैं, जिसे बीजेपी आसान नहीं मान रही है। इन सीटों पर चेहरा बदलना लगभग तय हो चुका है। इनके अलावा 8 ऐसी लोकसभा सीटें ओर हैं, जिन पर भी बीजेपी नया प्रत्याशी उतार सकती है।

5 दिन में तीसरी बार कोर कमेटी की बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक पिछले सप्ताह 22 फरवरी (गुरुवार) को प्रदेश कार्यालय में हुई थी। उसके बाद 24 फरवरी (शनिवार) को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शाह भी मौजूद रहे।

अब एक बार फिर आज शाम को प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आयोजित हो सकती है। इस बैठक में दिल्ली में आयोजित हुई बैठक में मिले निर्देशों के आधार पर प्रत्याशियों का पैनल सर्वसम्मति से फाइनल किया जा सकता है, जिसे दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जा सके।

दिल्ली में 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में बीजेपी पहले चरण में देशभर की कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इसमें राजस्थान की भी कुछ सीटें शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली में 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें पहले चरण के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी।

दिल्ली में 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें पहले चरण के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी।

लोकसभा सीटों को ए और बी कैटेगरी में बांटा
विधानसभा चुनावों की तर्ज पर ही बीजेपी ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को भी ए और बी कैटेगरी में बांटा है। ए कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया गया है, जिन सीटों को हर तरह से सेफ माना जा रहा है।

ए कैटेगरी में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, कोटा-बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू और राजसमंद लोकसभा सीटें शामिल हैं।

वहीं बी कैटेगरी में करौली-धौलपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर लोकसभा सीटों को रखा गया है। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने नागौर सीट को आरएलपी के लिए छोड़ दिया था, लेकिन इस बार बीजेपी 25 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारेगी।

इन सीटों पर चेहरा बदलने की तैयारी
बीजेपी इस बार 25 लोकसभा सीटों में से 15 पर प्रत्याशी बदल सकती है। इन 15 में से 6 सीटें वो हैं, जिनके सांसदों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ाया था। इनमें दीया कुमारी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ विधायक बन चुके हैं। ऐसे में राजसमंद, जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीट पर नया प्रत्याशी उतारा जाएगा।

वहीं जिन तीन सीटों के सांसद विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए। उनको बदलने की भी पूरी संभावना है। इनमें अजमेर से भागीरथ चौधरी, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल और झुंझुनूं से नरेंद्र कुमार खींचड़ को इस बार पार्टी फिर से टिकट देने के मूड में नहीं है।

इसके अलावा जयपुर शहर, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, करौली-धौलपुर, उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भी पार्टी नया प्रत्याशी उतार सकती है। वहीं नागौर सीट पर भी भाजपा इस बार अपना प्रत्याशी उतारेगी, पहले ये सीट आरएलपी से गठबंधन में छोड़ दी थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!