बीकानेर। ल्यॉल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने केवल अकादमिक स्तर पर ही नहीं बल्कि खेल और अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए बीकानेर में नए पायदान स्थापित किए हैं।
हाल ही में हुई जिला स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय के दो बच्चे 17 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं। इसी प्रकार स्कूल स्तर पर पहली बार आयोजित हो रही शतरंज प्रतियोगिता में ल्याल पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों रितिक धीर और आयुष चितंगिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल जिला स्तर पर दूसरा और तीसरा स्थान कायम किया बल्कि उनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भी चयन हुआ है। इसके साथ ही बैडमिंटन टीम में ल्याल पब्लिक स्कूल के अनिरुद्ध गौड़ न केवल जिले में द्वितीय रहे बल्कि उनका राज्य स्तरीय बैडमिंटन टीम में भी चयन हुआ है। बॉक्सिंग में भी अपना कमाल दिखाते हुए विद्यालय की छात्रा अजंता गोदारा ने 19 वर्ष छात्रा आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। ताइकवांडो प्रतियोगिता में भी विद्यालय के पुलकित खत्री ने झंडे गाड़े हैं। उन्होंने ताइक्वांडो में गोल्ड जीतकर शाला का मान बढ़ाया है।इसी प्रकार 19 वर्षीय छात्र बास्केटबॉल टीम विवेकानंद स्कूल और बीबीएस और बरसिंहसर को शिकस्त देते हुए फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही है।
शाला निदेशक विपिन पोपली ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी स्वयं को स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि शाला के विद्यार्थी अकादमिक स्तर पर भी नीट एवं ओलंपियाड जैसी सभी परीक्षाओं में स्थान बनाते हुए अपना वर्चस्व स्थापित करने में कामयाब रहे हैं। शाला की प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग और मन का वास होता है, इसी सोच के साथ शाला में अकादमिक स्तर के साथ-साथ अन्य गतिविधियों योगा, कंप्यूटर,आत्मरक्षा,खेलकूद, डिबेट, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित विद्यार्थियों को प्रत्येक नई विधाओं एवं नवाचार से जोड़ने का प्रयास किया जाता है ।इसके अलावा बीएसएफ, सेना सहित अन्य क्षेत्रों के विद्व जनों एवं अधिकारियों को समय-समय पर विद्यालय में आमंत्रित कर विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास तथा उनके करियर को एक नई दिशा देने के लिए भी प्रतिपल प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के माध्यम से एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत करने का प्रयास किया जा रहा है।
Add Comment