वडोदरा बोट हादसे में 18 के खिलाफ FIR:16 की कैपेसिटी वाली नाव में 31 बैठाए; 12 स्टूडेंट्स समेत 14 की मौत हुई
वडोदरा
ये CCTV फुटेज हरणी वाटर पार्क के बाहर घटना से पहले का है। इसमें स्कूल के बच्चे कतार में खड़े होकर अंदर जाते दिख रहे हैं।
गुजरात के वडोदरा में बोट हादसे की घटना में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हरणी लेक का मुख्य ठेकेदार परेश शाह फरार है। अब इस मामले में वडोदरा कॉर्पोरेशन में कार्यकारी अभियंता राजेश चौहान ने मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट के प्रबंधकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है।
शिकायत में कहा गया है कि हरणी लेक जोन में काम का वर्क ऑर्डर 2017 से मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट के पास है। इस पूरे प्रोजेक्ट में लेक में बोटिंग से लेकर भोजन-पेय, बैंक्वेट हॉल जैसी सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी मेसर्स कोटिया के जिम्मे थी। इस तरह हादसे का जिम्मेदार मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट के प्रबंधक भी हैं।
गुरुवार (18 जनवरी) को वडोदरा के हरणी लेक में नाव पलट गई थी। इस पर स्कूली बच्चे और टीचर्स सवार थे। रेस्क्यू के दौरान 20 लोगों को निकाला गया, जिनमें 12 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। आज मृतक बच्चों और टीचर्स का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वडोदरा के कलेक्टर एबी गोरे ने बताया कि 16 कैपेसिटी वाले नाव में 31 लोगों को बैठा लिया था। इसीलिए हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। सबकी उम्र 8 से 13 साल के बीच है।
टीचर्स के साथ पिकनिक पर गए थे बच्चे
सभी बच्चे टीचर्स के साथ स्कूल पिकनिक के लिए लेक गए थे। लेक की सैर के दौरान बच्चे और टीचर्स सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे। इससे नाव एक तरफ झुककर पलट गई।
न्यूज एजेंसी ANI को बताया एक बच्चे के पेरेंट्स ने बताया कि हमें स्कूल टीचर का फोन आया कि आपके बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपने बेटे को लेने के लिए यहां आया, तो घटना की जानकारी मिली। हालांकि, मेरा बच्चा सही-सलामत निकाल लिया गया था।
सिर्फ 10 स्टूडेंट्स ने पहनी थी लाइफ जैकेट
हादसे को लेकर पहले बताया गया था कि बोट पर किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। हालांकि, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि 10 स्टूडेंट्स लाइफ जैकेट पहने हुए थे। जब नाव पलटी तो दूसरे बच्चे और टीचर्स डूबने लगे। इससे पता चलता है कि गलती ऑर्गेनाइजर्स की थी।
हादसे की तस्वीरें…
PM मोदी, CM ने संवेदना व्यक्त की
हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया। वहीं, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजन को 4 लाख और घायलों को लिए 50 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है।
मृतकों के नाम और उम्र- मोहम्मद अयान मोहम्मद अनीस गांधी (13), रोशनी पंकजभाई शिंदे (10), रुतवी प्रतीक शाह (10), जाहबिया मोहम्मद यूनुस सूबेदार (10), विश्व कुमार कल्पेशभाई निज़ामा (10), रेयान हारुन खलीफा (10), सकीना सोकत अब्दुलरासुर (9), अलिसाबानु महामद उमर कोठारीवाला (9), मुव्वज़ा मोहम्मद माहिर शेख (8), नैंसी राहुल माली (8), आयत अल्ताफ़ हुसेनी मंसूरी (9), आसिया फारूक खलीफा (11), फाल्गुनीबेन मनीषभाई पटेल (45), छायाबेन सुरती (45)।
Add Comment