वसुंधरा नतीजों से पहले पहुंचीं मेहंदीपुर बालाजी, पायलट ने हनुमान जी की लगाई धोंक; इन नेताओं ने पूजे अपने-अपने इष्ट
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जीत के दावे ठोकना शुरू कर (Leader worshiped God) दिया है. इसी बीच नेता भी अपनी-अपनी सीटों पर जीत के दावे कर रहे है. हालांकि चुनावो के नतीजे आने में अब 16 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में पता चल जाएगा कि प्रदेश की जनता किसको विधानसभा भेजना चाहती है.
चुनावो के नतीजे 3 दिसंबर को सबसे के सामने आ जाएंगे. जिससे पहले नेताओं की दिल की धड़कन बढ़ी हुई है. ऐसे में नेता अपने आराध्य को पूजने में लगे है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, रामनिवास गावडिया, इंद्राज गुर्जर ने ईश्वर की धोंद देकर अच्छे परिणाम की कामना की.
राजे पहुंचीं मेहंदीपुर बालाजी
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चुनावी नतीजों से पहले (Leader worshiped God) सुबह जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचीं. जिसके बाद राजे दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना पहुंचीं. माना जा रहा है कि उन्होने भाजपा की प्रदेश सरकार बनने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की है. हाल ही में राजे भाजपा आलाकमान के इशारे बाद निर्दलीयों को साधने में जुट गई है.
Add Comment