NATIONAL NEWS

वसुंधरा ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखा:सचिवालय पहुंचकर चार्ज दिलवाया; CM बोले- भावुक हूं, गहलोत के साथ भाजपा नेताओं ने किया हंसी-मजाक

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वसुंधरा ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखा:सचिवालय पहुंचकर चार्ज दिलवाया; CM बोले- भावुक हूं, गहलोत के साथ भाजपा नेताओं ने किया हंसी-मजाक

जयपुर

भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सचिवालय पहुंचकर एकजुटता का संदेश दिया। वसुंधरा राजे ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद भजनलाल ने वसुंधरा को मिठाई खिलाई। - Dainik Bhaskar

भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सचिवालय पहुंचकर एकजुटता का संदेश दिया। वसुंधरा राजे ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद भजनलाल ने वसुंधरा को मिठाई खिलाई।

भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली है। तीनों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत देर तक हंसी-मजाक करते रहे।

शपथ के बाद भजनलाल ने कहा कि मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्‍मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर पूजा-पाठ के साथ मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला।

कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई केंद्रीय मंत्री सचिवालय पहुंचे थे। पदभार ग्रहण करने के बाद भजनलाल ने वसुंधरा राजे को मिठाई खिलाई, वहीं वसुंधरा ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। बैरवा और दीया कुमारी ने भी चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑफिस में तीन आईएएस अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव, आनंदी को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव बनाया गया है। तीनों की नियुक्तियां अस्थायी तौर पर की हैं, तीनों अपने मौजूदा पदों पर भी काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा की पीठ थपथपाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा की पीठ थपथपाई।

गहलोत भी पहुंचे, शेखावत-वसुंधरा के साथ की हंसी-मजाक
शपथ समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे। वे शपथ ग्रहण शुरू होने के करीब आधे घंटे पहले ही अल्बर्ट हॉल पहुंच गए थे। वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के साथ बैठे थे। तीनों देर तक हंसी-मजाक करते रहे। दो दिन पहले ही गजेंद्र सिंह की याचिका पर गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस चलने का फैसला हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व वसुंधरा राजे के साथ बैठे।।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व वसुंधरा राजे के साथ बैठे।।

शपथ से पहले मां-बाप के पैर धोए
आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया। पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया। वहीं, मनोनीत डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने आज शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। भजनलाल पहले सीएम हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शपथ ली है।

भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने से पहले माता-पिता के चरण धोकर उनकी पूजा की।

भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने से पहले माता-पिता के चरण धोकर उनकी पूजा की।

शपथ में कौन-कौन शामिल हुआ :

केंद्रीय मंत्री : अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया।

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई केंद्रीय मंत्री समारोह में पहुंच गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई केंद्रीय मंत्री समारोह में पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री : गुजरात के भूपेन्द्रभाई पटेल, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह।

डिप्टी सीएम : उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्या, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन और नगालैंड के यानथुंगो।

बैरवा बोले- गहलोत सरकार की योजनाएं केवल नाम बदलने की थीं
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि गहलोत सरकार की योजनाएं केवल दिखावे की थीं और केवल नाम बदलने वाली योजनाएं थीं। जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। हम मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाएंगे।

देखें शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी तस्वीरें..

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का सैंड आर्ट बना उन्हें बधाई दी।

पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का सैंड आर्ट बना उन्हें बधाई दी।

कड़ी सुरक्षा जांच के बाद शपथ समारोह में लोगों को जाने दिया गया।

कड़ी सुरक्षा जांच के बाद शपथ समारोह में लोगों को जाने दिया गया।

आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। वे सबसे पहले गोविंद देवजी मंदिर गए, इसके बाद सांगानेर स्थित गौशाला में गायों की सेवा की।

आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। वे सबसे पहले गोविंद देवजी मंदिर गए, इसके बाद सांगानेर स्थित गौशाला में गायों की सेवा की।

भजनलाल शर्मा ने धार्मिक गुरु मृदुल शास्त्री से भी आशीर्वाद लिया।

भजनलाल शर्मा ने धार्मिक गुरु मृदुल शास्त्री से भी आशीर्वाद लिया।

डिप्टी CM डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शपथ से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन किए।

डिप्टी CM डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शपथ से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन किए।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, किशनपोल विधायक अमीन कागजी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, किशनपोल विधायक अमीन कागजी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से लोग अल्बर्ट हॉल पहुंचने लगे थे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से लोग अल्बर्ट हॉल पहुंचने लगे थे।

शपथ के बाद पीएम मोदी, सीएम भजनलाल, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने जनता का अभिवादन किया।

शपथ के बाद पीएम मोदी, सीएम भजनलाल, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने जनता का अभिवादन किया।

प्रेमचंद बैरवा सचिवालय पहुंचे तो बधाई देने वाले लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाला।

प्रेमचंद बैरवा सचिवालय पहुंचे तो बधाई देने वाले लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाला।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!