*
*स्थानीय रेल्वे ग्राउंड में शिवबाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में सम्पन्न वाल्मीकि प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विनोबा क्लब व रामपुरा स्पोर्ट्स क्लब के मध्य आज खेला गया, जिसमे विनोबा क्लब विजेता रही,*
*इस अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के गणमान्य शामिल रहे जिनमे श्री नन्दलाल जावा, श्री ओम प्रकाश लोहिया, श्री आनन्द मल चौहान, श्री शिवलाल तेजी, श्री चंद्रप्रकाश सियोता, श्री विनोद चाँवरिया, श्री पूनम चंद कंडारा, श्री नेमीचन्द बारासा, श्री महेश जावा, श्री भंवरलाल पंवार आदि शामिल रहे.
*अतिथियों ने समाज में खेल कूद के प्रति बढ़ती रुचि व प्रतिभाओ को सुखद बताते हुए कहा कि युवा खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी आगे बढ़े व अपना कॅरियर बनाएं.
*इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट ऋषि धुरी(पंजाब), बेस्ट बेस्टमैन सुमित पंवार, बैस्ट बॉलर अर्जुन चाँवरिया रहे.
Add Comment